उत्तराखंड कोरोना कहर :120 नए मामले, कुल 4102, एक्टिव 996, स्वस्थ्य 3021, मौतें 51
दून में एक कम एक हजार पर पहुँचाआकँडा़
ं

देहरादून। प्रदेश में शाम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज मिले नए मरीज – अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 28 +10= 38, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 7, पौड़ी में 6 और उधमसिंह नगर में 46की रिपोर्ट पाजिटि मिली। दून में अब तक मात्र एक कम एक हजार पर पहुँच चुका है आँकडा़।
120 नए मामले, प्रदेश में कुल संख्या हुई 4102, एक्टिव 996, स्वस्थ्य 3021, मौतें 51