ब्रेकिंग उत्तराखंड : हरिद्वार, देहरादून, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों में रहेगा शनिवार और रविवार को सख्ती के साथ पूर्ण लाकडाऊन – सीएस
डीएम दून के अभी तक जारी नहीं हुये आदेश, संशय बरकरार!
छपते छपते मिला डीएम का आदेश – प्रत्येक शनि व रविवार रहेगा पूर्ण लाकडाऊन

देहरादून। आज देर शाम अभी अभी मुख्य सचिव उत्तृआखंड की ओर से प्रदेश के चार जनपदों के लिए शनिवार और रविवार को लाकडाऊन सख्ती से साथ लागू करने के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गये हैं हाँलाँकि अभी समाचार लिखे जाने तक जिलाधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई आदेश जारी नहीं किए गये है।
पढे़ं मुख्य सचिव का आदेश :-