कोरोना उत्तराखंड : 174 नये केस, कुल संख्या 4276 व मृत्यु 52
देहरादून। बीते दिनों आये 199 व 120 मामलों के बाद आज फिर राज्य में कोरोना ने शतक पूरा कर दिया है। हेल्राथ बुलेटिन के आनुसार राज्य में आज फिर 174 नए मामलों के सामने आने से परेशानियों का बढ़ना तय है।

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4276 पर पहुँच गयी है. इनमे से 3081 लोग ठीक हो चुके हैं।
आज आये मामलों में सर्वाधिक देहरादून में 50 मामले (जिनमे 3 प्राइवेट लैब ), उधम सिंह नगर में 45 मामले (27 प्राइवेट लैब में ) , नैनीताल में 36, हरिद्वार जिले में 27 मामले , अल्मोड़ा में 7 , पिथौरागढ़ – टिहरी गढ़वाल – उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आये हैं।
वहीँ 60 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का भी समाचार है। कुल 1108 केस राज्य में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव हैं। उत्तराखंड में कोरोना का डॉबलिंग रेट बीते 7 दिनों में 25 .74 दिन है। रिकवरी रेट 72.05 % है।