हरिद्वार में 52, देहरादून में 65

देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि पिछले सात दिनों में ही 1043 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 35% मरीज अकेले हरिद्वार में ही आये है, वहीँ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 210 कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 4849 पर पहुँच गया है। अभी तक 55 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। 85 मरीज आज ठीक होकर घर गये हैं।