आज ऊधमसिंह नगर को शून्य से राहत, मगर प्रदेश में मौत का आँकडा़ हुआ 60
देहरादून। राज्य में संक्रमितों की संख्या 5445 पर पहुॕच गई है। आज राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 145 कोरोना मरीजों का इजाफा हुआ है। वहीं आज 50 मरीज ठीक होने के साथ ही 3399 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार कुल 1948 एक्टिव केस हो गए है।

आज 145 नए मामले आये, कुल संख्या हुई 5445 तथा एक्टिव 1948, कुल स्वस्थ्य 3399, कुल अब तक मौतें 60 हुईं।
प्रदेश के जिलों में आज आये नए मरीज:–
अल्मोड़ा में 3, देहरादून में 68, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, टिहरी में 4 और उत्तरकाशी में 7