उत्तराखंड कोरोना : आज फिर कोरोना कहर 272 नए, आंकड़ा पहुंचा 5717, मृत्यु 62 कुल
देहरादून। आज शाम हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे भयावह रूप लेता जा रहा है।
आज कोरोना के 272 पाजिटिव के नए मामले सामने आए हैं।

सबसे अधिक उद्यम सिंह नगर के 90 मामले है वही देहरादून से 30 हरिद्वार से 29 मामले है, 77 मामले नैनीताल से, उत्तरकाशी से1, अल्मोड़ा से 31 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी प्रकार चंपावत से11, पिथौरागढ़ से 2 मिले है।
आज 42 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अब तक उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5717 तक पहुंच गया है।
इनमें से 3441 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं तथा वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं, जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं ओर अब तक 62 लोगो की मौत हो चुकी है।