कोरोना उत्तराखंड : 244 नये, आंकडा़ 6 हजारी
देहरादून। राज्य में आज शाम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 5961 अभी भी कुल एक्टिव केस हैं 2365 तथाअब तक कोरोना संक्रमण से 3495 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य मे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या है कुल 63 हो गयी है।

आज सामने आये नए मरीजों की जनपद वार संख्या है :- अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 3,
चंपावत में 9, देहरादून में 72,
हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30,
पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 18,
उत्तरकाशी में 12, टिहरी में 4
तथा उधमसिंहनगर में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है।