दून की जेल भी बनी कोरोना का हॉट स्पॉट
कोरोना उत्तराखंड : आज नये 143 पाजिटिव मिले, कुल 6104
देहरादून। उत्तराखंड में कोघंरोना संक्रमण के मामले रविवार को भी तेजी से बडे हैं। रविवार को उत्तराखंड में 143 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6104 तक पहुंच गया है।
जेल में 26 और कैदी मिले संक्रमित शनिवार को 7 कैदी मिले थे कोरोना पॉजिटिव जेल में कैदियों को आईशोलेट करने का भी किया जा रहा है, महिला पॉलीटेक्निक को अस्थायी जेल बनाने की तैयारी में है प्रशासन।
तेज़ी से चल रही जेल में कैदियों की जांच।
सेनेटाईजेशन पर भी हो रही है मशक्कत

दून के ज्वेलर्स के शोरूम का एक और स्टाफ भी आया संक्रमित।
पिछले 2 दिनों में लगातार देहरादून में बढ़े हैं कोरोना के मरीज इससे पहले सीएम आई हॉस्पिटल में भी 34 कर्मचारी आये थे कोरोना पॉजिटिव
ज्ञात हो कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 71 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 24 37 एक्टिव केस हैं।
आज दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक 46 मामले देहरादून में आये हैं जबकि ऊधमसिंह नगर पहले नम्बर पर रहा 51 मामले के साथ हैं, नैनीताल में 5, अल्मोड़ा में 3, हरिद्वार में26 पाजिटिव मरीज मिले तथा उत्तरकाशी में 6
मामले सामने आये हैं, चमोली मे 1, पौड़ी मे 3, रुद्रपयाग में 1मामला पाया गया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में अब तक 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3566 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
प्रदेश में संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 58 .42 हो गई है।