आज का कोरोना बुलेटिन
देहरादून। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी शाम के हेल्थ बुलेटिंन के अनुसार राज्य में आज 259 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 6587 पर पहुँच गया है।
उत्तराखंड में आज तक का कोरोना संक्रमण का विवरण निम्नानुसार है :- कुल स्वस्थ हो चुके केस 3720, कुल एक्टिव केस 2759 तथा अब तक कुल मृत्यु 70 हो चुकी हैं। रिकवरी रेट:56.47%

आज अल्मोड़ा में 10, चंपावत में 05,
देहरादून में 33, हरिद्वार में 42,
नैनीताल जिले में 45 और ऊधम सिंह नगर में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना मरीजो की कुल संख्या निम्न प्रकार है :- अल्मोड़ा -280, बागेश्वर – 99, चमोली – 85, चंपावत- 101, देहरादून- 1480, हरिद्वार-1289, नैनीताल- 1024, पौड़ी गढ़वाल- 199, पिथौरागढ़- 108, रुद्रप्रयाग -70, टिहरी गढ़वाल- 511, उधमसिंह नगर -1163 तथा उत्तरकाशी में 178 मरीज हैं।