वाह रे, वाह! ऊर्जा विभाग वाह!
पिटकुल में हुये दो मुख्य अभियंताओं के ट्रांसफर
देहरादून। आज देर शाम ऊर्जा विभाग के पिटकुल में दो मुख्य अभियंताओं के परस्पर किये गये ट्रांसफर भी चर्चा का बिषय बने हुये हैं।

ज्ञात हो कि पिटकुल के प्रभारी एमडी अतुल अग्रवाल एवं मा. स. उप महाप्रबंधक ए के जुयाल के हस्ताक्षरों से जारी कार्यालय ज्ञाप सं. 867/ मा.स. ऐवं प्र बि/ईओ-4 के माध्यम से पिटकुल मुख्यालय में तैनात विकास शर्मा, स्तर-II, (सी एण्ड पी एवं अतिरिक्त कार्यभार के रूप मे सी एण्ड आर) का स्थानांतरण मुख्य अभियंता गढ़वाल क्षेत्र (परि एवं अनु) रुड़की और इसी पद पर तैनात कमल कान्त मुख्य अभियंता स्तर-II को पिटकुल मुख्यालय में (क्रय एवं अनुबंध) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल को अतिरिक्त कार्य के रूप में विकास शर्मा के पास चला आ रहा बाणिज्यिक एवं नियामक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंप दिया गया है। उक्त आदेश में तत्काल ज्वाईन करने का भी फरमान जारी किया गया है।