अभी तो सप्ताह के पाँच ही दिन गुजरे, नये तेज तरार्र सीएस के
आज तीसरी बार फिर हुये तबादले, 18 आईएस सहित एक वित्त सेवा के अधिकारी भी शामिल, कुल 19
ऊर्जा विभाग के भ्रष्टाचार व घोटालों से लवरेज पिटकुल के भी एमडी बने आई ए एस नीरज खैरवाल, लगेगी लगाम और कसेगा शिकंजा अब
ऊर्जा विभाग के सम्बंध में हमारी खबर का फिर हुआ असर
देहरादून। उत्तराखंड शासन में निजाम क्या बदला कि खींची जा रही तस्वीर की लाईनें बता रहीं है कि अब बदलेगी सूरत भी, और शीरत भी!
नये मुख्य सचिव आईएएस ओमप्रकाश ने उत्तराखंड शासन की अहम जिम्मेदारी सम्हालते ही पहले सप्ताह के पाँचवे दिन यह दिखाना और जताना शुरू कर दिया कि वे भी शासन के चलाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में एक्सपर्ट हैं!

ऊर्जा विभाग के पिटकुल और यूपीसीएल में एमडी और निदेशकों की नियुक्तियों को लेकर हमारे पोर्टल व साप्ताहिक तीसरी आँख का तहलका द्वारा पहले ही समाचार प्रकाशित किये जा चुके हैं तथा चल रहा “काला जादू का खेल” आदि शीर्षकों के प्रकाशिय समाचारों में पाठकों को बताने और TSR सरकार व शासन को आगाह करने की एक कोशिश की थी, जो हम समय समय पर चौथे स्तम्भ के रूप में वेवाकी से फर्ज के रूप में निभाते भी रहते हैं! यह शायद उसी का परिणाम है कि यूपीसीएल और पिटकुल में एमडी के पदों पर आईएएस कड़क अधिकारी की नियुक्ति हुई है!
यह बात तो सच है कि एक म़जे हुये खिलाडी़ की तरह अभी तक जो आसार दिखाई दे लहे हैं उनसे तो यही लगता है कि शासन में अब भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की दाल गलना आसान नहीं होगा, भले ही ऐसे अधिकारी व छुटभैइये कितनी भी चापलूसी कर लें!
हाँलाकि कुछ तो बडे़ आश्वस्त हो वेफिक्री के साथ बाँसुरी बजाने में मस्त थे किन्तु साहब के बदलते तेवरों और कुछ कर दिखाने की कार्यप्रणाली ने उनकी बाँसुरियों से आवाज ही बंद कर दी है।
खैर तो अब आगे आने बाला वक्त ही बतायेगा कि प्रारम्भिक दौर है या,,,!
देखिए ट्रांसफर आर्डर की जारी लिस्ट ,,,