कोरोना उत्तराखंड : आज मिले 389 मामले, आंकड़ा कुल 10021 पर पहुँचा
देहरादून। आज प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप ने सराकर के माथे पर सिलवँटे डाल दी है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से निरन्तर कोरोना के रोगियों की वृद्धि ही होती जा रही है। इस सप्ताह प्रदेश में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर भी लगभग 17 फीसदी कम हो गई है।
आज 1 अगस्त के कोरोना के बुलेटिन के अनुसार 389 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 10021 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 6301 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के 9 रोगियों की मौत हुई हैं। जिसमें 3 रोगियों की दून अस्पताल में, 3 रोगियों की एम्स अस्पताल में, एक रोगी की महंत इन्द्रेश अस्पताल एवं एक रोगी की मेट्रो अस्पताल हरिद्वार में मौत हो गई |
आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 6, चमोली में 6, चम्पावत में 3, देहरादून में 41, हरिद्वार में 178, नैनीताल में 25, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 7, ऊधमसिंह नगर में 110 एवं उत्तरकाशी में 2 मामले शामिल हैं। जबकि आज सोमवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 167 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।