उत्तराखंड : अब एक बार फिर DNA और एक पडो़सन पीछे पड़ गई… गाने की धुन ने छेडी़ एक नई और ताजा ‘मीटू’ की धुन…!
(सत्ता पक्ष के एक विधायक पर लगते सबाल और उलझती कहानी ‘पोलखोल’ ‘डिजी टीवी’ की नजर में)
Polkhol.in अब DIGI TV पर आज से
देहरादून। उत्तराखंड के एक सत्तापक्ष के यानि भाजपा विधायक पर कल तब मामला और गहरा गया तथा चर्चा में आ गया जब तथाकथित आरोपी विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने दो दिन पूर्व 13 अगस्त को एक एफ आई आर मु.अ. संख्या 0272 की एक शादीशुदा महिला प्रीति बिष्ट व उसके परिजनों के विरुद्ध थाना नेहरु कालोनी में ब्लैक मेलिंग जैसे गम्भीर आरोप की दर्ज कराई। FIR दर्ज होने के बाद उक्त आरोपी महिला ने भी जो अल्मोडा़ के द्रारहट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर विगत दो वर्षों से शारीरिक सम्बंधों और शोषण तथा उससे उत्पन्न एक पुत्री बच्ची को उसका हक दिलाने को लेकर खुल कर सामने आ गयी और उसने अपनी उक्त वीडियो में विधायक के DNA टेस्ट कराये जाने और उन्हीं की जैविक पुत्री होने का भी दावा कर इसांफ माँग रही है और फँसाने का आरोप लगा रही है।
ऐसे में जहाँ अनेकों सवाल एक बार फिर सत्ताधारी भाजपा पर खडे़ हो रहें हैं वहीं पुराने चर्चित कुछ मामले भी एकबार फिर याद आ गये हैं जिनमें रोहित शेखर तिवारी और जैनी प्रकरण आदि हैं।
इस तरोताजा प्रकरण के पीछे सच्चाई जो भी होगी वह तो समय पर सामने आ ही जायेगी फिलहाल तो देखने लायक महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या सबका साथ और सबका विश्वास वाली प्रदेश सरकार और उसकी दून पुलिस क्या इस प्रकरण में निष्पक्ष भूमिका निभा पायेगी या फिर अपने को माफ और गैर को साफ कर एक बार फिर दमन की नीति अपनायेगी! पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है कुछ तथ्य….
ये कोई सैक्स स्कैण्डल है या फिर पडोसन द्वारा वास्तव में ब्लैकमेंलिंग?
भाजपा विधायक से हक माँगती महिला पर पुलिस उत्पीड़न
अपने दो साल के शारिरिक सम्बंधों और विधायक से जैविक से उत्पन्न बेटी का हक लेकर रहूँगी : पीडि़ता
मेरी व मेरी बच्ची की जान को बताया, खतरा
