कोरोना उत्तराखंड : आज के 485 नए मामले कुल आंकड़ा पहुंचा 16014 पर, मृत्यु 213
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के आज 485 संक्रिमतो के मिलने से प्रदेश का आंकड़ा 16014 पर पहुँच गया है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल स्वस्थ्य हुये 11201, वर्तमान में एक्टिव केस 4554 ,कुल 213 मौते हो चुकी हैं।

प्रदेश में जनपदवार पाये गये आज के मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है :-
बागेश्वर में 6, चंपावत 6, देहरादून 120, हरिद्वार 126, नैनीताल 39, पौड़ी 10, रूद्रप्रयाग 10, टिहरी 38, ऊधमसिंह नगर 90 वं उत्तरकाशी में 40 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।