आधा घंटे की वारिष में राजधानी के सेंवला में फिर आई बाढ़
ये सेवलाँ कला तो बानगी है, यही हाल कमोवेश पूरे स्मार्ट सिटी देहरादून का है!
देहरादून। आज अभी 4बजे करीब की आधा घंटे की वारिष में दून नगर निगम के बार्ड 86 व 87 में बाढ़ सी आ गयी और घरों व दुकानों में पानी भर गया।
एक तरफ जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव जनपद में डेंगू न फैले, के लिए रुके हुये और गन्दे पानी के लिए लोंगो के चालान करा जुर्माना डलवा रहें वहीं क्या नगर निगम, पीडब्लूडी और एमडीडीए के अधिकारियों पर भी कोई दण्डात्मक कार्यवाही कर दोषी व लापरवाह को सबक सिखायेगे?

ज्ञात हो कि हर वर्ष करोडों रुपये की रकम राजधानी दून की सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम की दुरूस्ती पर खर्च किया जाता है और महापौर, नगर व क्षेत्रिय विधायकों एवं पार्षदों द्वारा पोस्टर बैनर लगाकर फोटो खिचवा वाहवाही भी खूब लूटी जाती है परन्तु वरसात आते ही इनकी कथनी और करनी की पोल खुद बखुद खुल जाती है तथा समस्या बद से बदतर हो जाती है और फिर वही घिसापिटा राग सुनने को मिलता है।
देखना यहाँ गौरतलब होगा कि जिलाधिकारी महोदय किस तरह की कार्ययवाही जनहित में करते हैं।