कोरोना उत्तराखंड : आज संक्रमित मिलें 728, कुल 17277, मृत्यु का आँकडा 228 पर
क्या प्रदेश सरकार भी यूपी की तर्ज पर रोकथाम और एहतियातन कोई कदम उठायेगी या मैदानी जनपदों को उनके हाल पर ही छोडे़ रखेगी!
देहरादून। कोरोना संक्रमण और मौत का का ग्राफ प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 728 नए मामले आए, जबकि 251 ठीक हुए। सबसे ज्यादा 175 हरिद्वार, 150 देहरादून जबकि, 122 मामले नैनीताल से आए।पिछले चौबीस घंटे के दौरान अभी तक कोरोना संक्रमित सात और मरीजों की मौत हो गई। इनमें छह की मौत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और एक की दून मेडिकल कालेज में हुई है। ये अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। राज्य में अब तक 235 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या सोलह हजार के पार पहुंच गई है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जिलेवार विवरण:-
देहरादून में 150, नैनीताल में 122, हरिद्वार – 175, यूएसनगर – 77, टिहरी – 49, पौड़ी – 03, चंपावत – 03, चमोली – 01, उत्तरकाशी – 45, बागेश्वर – 14, पिथौरागढ़ – 38, रुद्रप्रयाग – 07 एवं अल्मोड़ा में 44 मरीज पाये गये हैं।
वर्तमान हालातों और बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये उत्तराखंड के मैदानी जनपदों सहित देहरादून और नैनीताल में यदि प्रदेश सरकार ने यूपी की तर्ज पर सप्ताह में दो दिन की बन्दी जैसी व्यवस्था कर समय रहते कोई कदम नहीं उठाये तो वह दिन दूर नहीं होगा कि स्थिति भयावह हो जाये। “पोलखोल” प्रदेश सरकार से अपेक्षा करता है कि शीघ्र कोई कदम उठाये! अब और इंतजार करने का वक्त नही रहा है कि इन क्षेत्रों की जनता को उसीके हाल पर छोडे़ रखा जाये!