स्कुटी व स्कूल से निकला साँप और चमगादड़ व गोह को भी किया सिटी रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू
फुर्तीली व चुस्त टीम की लोंगों ने की तारीफ
देहरादून। आज करीब प्रातः 11 बजे राजधानी दून के घंटाघर के निकट चकराता रोड पर बिन्दाल की ओर से आ रही एक महिला स्वास्थयकर्मी की स्कूटी के हैण्डल पर एकाएक साँप आ जाने से घबराई महिला ने स्कूटी रोक दी, भीड़ लग गयी और फिर वन विभाग की सिटी रेस्क्यू टीम के इंचार्ज रवि जोशी जी अपने सहायक परवेश को लेकर पहुँच गये।
लाल स्कुटी के हैण्डल में घुसे साँप को बडी़ मुश्किल से स्कूटी को बिना क्षति पहुँचाये सावधानी से पकड़ लिया गया।

लगभग डेढ़ फिट लम्बा यह काला व पत्ले साँप के बारे में टीम ने बताया कि इस प्रजाति के साँप को रैटस्नैक कहते हैं। यह साँप चूहा खाता है और इनकी लम्बाई भी 8-10 फुट तक लम्बी भी होती है। यह रेटस्नैक जहरीले नहीं होते हैं लेकिन काटने में देर नहीं लगाते। इनसे भी सावधान रहने की आवश्यकता होती है।
अभी एक साँप पकड़ कर जा ही रहे थे कि बल्लूपुर चौक स्थित एक स्कूल सै एक और 8-नौ फिट लम्बा रैटस्नैक साँप भी आज ही इसी टीम ने रेस्क्यू किया।
टीम इंचार्ज जोशी ने बताया कि उन्होंने आज ही दीपनगर से एक वैट (चमगादड़) तथा क्लेमनटाउन से एक खतरनाक गोह (Monitor) को भी सूचना मिलने पर रेस्क्यू किया। ये सभी हल्के ज्यादा जहरीले कीट की श्रेणी में आते हैं। रेस्क्यू करने के उपरांत इन सबको जंगल में छोड़ दिया जाता है।