कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीआईजी द्वारा दिया गया सम्मान पत्र
देश दुनिया में वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया था। कोरोना ने देश और दुनिया की मुश्किलें तो बढ़ाई लेकिन इन्ही मुस्किलो में राह चुन कुछ ने अपने जज्बे से अपनी जिम्मेदारियों की मिसाल भी कायम कर दी।कोविड 19 के दौरान सरकार और समाज का निरंतर सहयोग करते हुए नवज्योति जनकल्याण संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुये लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से अपील की कि वे दो गज की दूरी का पालन करे,मास्क का प्रयोग करें, सेनिटएजर का प्रयोग करें, स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये, अपने आसपास स्वच्छता रखें,आदि विषयों पर जगरूक किया, साथ ही संस्था दुवारा जरूरत मन्द लोगों को खाने के लिए राशन वितरण किया गया, सैकड़ों महिलाओं एवं किशोरियों को स्वच्छता किट वितरण किये गए।
संस्था द्रावा इंसानियत की मिसाल पेश की गई जो दिल को छू लेने वाली हैं संस्था ने बेहद सराहनीय कार्य किया है जो अपने संचित धन परवाह किये बगैर मानवीय मूल्यों को आधार मानकर असहाय लोगों की दिन रात मदद की है और वैश्विक महामारी के समाप्त होने तक भविष्य में भी अपना सम्पूर्ण सामाजिक दायित्व अवश्य निर्वाह करने का भी संकल्प लिया है।
संस्था के बेहद सराहनीय कार्य को देखते हुए, थाना रानीपोखरी ने संस्था की अध्यक्ष श्रीमति सुशीला खत्री को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।