कोरोना उत्तराखंड : चार दिनों की राहत के बाद फिर कहर, आज 1419, दून में 472
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1419 और नए मरीजो में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिससे उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51481 पर पहुँच गया है।
प्रदेश में अभी तक 41487 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं, मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 9089 एक्टिव केस। राज्य में अभी तक 652 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

राज्य मे अभी तक 664251 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
14275 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।जबकि आज 5944 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में 7373 सैम्पल भेजे गए हैं।
आज के जिलेवार आंकडें………
देहरादून में फिर कहर – 472, टिहरी – 196
यूएसनगर – 175, हरिद्वार – 164
उत्तराकाशी – 102, नैनीताल – 89
पौड़ी – 58, चमोली – 48
चंपावत – 30, रुद्रप्रयाग – 30
पिथौरागढ़ – 29 एवं बागेश्वर में 26 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।