कोरोना उत्तराखंड : आज 510 नये, दून में 204
देहरादून। राज्य में आज 510 और नए मरीजों के पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का 51991 आंकड़ा पहुंच गया है तथा अभी तक 42368 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है। संक्रमितों के 8701 एक्टिव केस हैं। अभी तक राज्य में 669 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

अभी तक प्रदेश में 670728 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
14935 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
आज 6477 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आज कुल 9673 सैम्पल टेस्टिंग में भेजे गए।
आज की जिलेवार आंकड़ो पर एक नजर…
देहरादून में फिर सर्वाधिक 204, हरिद्वार – 116
यूएसनगर – 56, नैनीताल – 40
उत्तराकाशी – 28, चमोली – 17
चंपावत – 16। पिथौरागढ़ –13,
रुद्रप्रयाग –12, पौड़ी – 05
बागेश्वर – 02 तथा टिहरी में 01 पाजिटिव पाया गया।