कोरोना उत्तराखंड : आज 526, दून में 181 कुल 55 हजारी हुआ आँकड़ा
देहरादून । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 526 नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैतथा 55 हजारी की गिनती को पार करते हुए आंकड़ा 55051 पर पहुंच चुका है।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55051 पर पहुंचा है। अभी तक 46642 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के 7373 केस एक्टिव हैं।

राज्य में अभी तक 747 कोरोना मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।
अभी तक राज्य में 738950 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
11831 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
8631 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 7568 सैम्पल।
आज के जिलेवार आंकड़े…
देहरादून में सर्वाधिक 181 तथा उधम सिंह नगर – 60, नैनीताल – 58, टिहरी – 52, हरिद्वार – 45, पौड़ी – 35, उत्तराकाशी – 32, चमोली – 28, पिथौरागढ़ – 12, चंपावत – 12, रुद्रप्रयाग – 06, अल्मोड़ा – 04, बागेश्वर में केवल 01मरीज पाया गया।