मिशन मेरा पहाड़ द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
गुंजन मेहरा

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशयन डॉ दुग्ताल के साथ मिलकर मिशन मेरा पहाड़ के सदस्यों ने गैरिखेत गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया।स्वास्थ्य शिविर के दौरान निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।इस शिविर में गैरिखेत क्षेत्र करीब चालीस लोगो ने अपना चेकअप करवाया। इस दौरान बुखार,कमर दर्द,पेट दर्द,जुकाम आदि मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया।इस मौके पर मिशन मेरा पहाड़ से जुड़े कमल जगाती, कुंदन बिष्ट,भावना रावत,नरेंद्र बिष्ट,दिवान बिष्ट,दक्ष,सोनाली, हिमांशु आदि मौजूद रहे।