आईजी अजय रौतेला ने आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए अपराध गोष्ठि की ली बैठक
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। पुलिस महानिरीक्षक (कुमायूँ ) अजय रौतेला ने सोमवार को मल्लीताल स्थित आईजी कार्यालय में कुमाऊँ के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक ली ।जिसमें सभी एसएसपीओ को त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर पुलिस जवान और अधिकारी पैदल चल पेट्रोलिंग कर मास्को और समाजिक दूरी का पालन तथा पर्यटकों की के आगमन के बाद उनके द्वारा लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने सामाजिक दूरी और मुंह में मास्क का पालन कराने के निर्देश दिए ।साथ ही लंबित मामलों के 60 दिन के अंदर निपटाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा चंपावत लोक सरवर सिंह उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर बागेश्वर मीणा कला मिश्रा पिथौरागढ़ प्रीति प्रिया प्रदर्शनी के अलावा विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।