कोरोना उत्तराखंड : आज 294 नये पॉजिटिव एवं 20 की मृत्यु
देहरादून। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 294 मामले सामने आए वहीं 665 मरीज ठीक होकर अपने अपने घरों को चले गए हैं।
देहरादून में भी आज कुछ राहत रही क्योंकि आँकड़ा सौ से नीचे रहा।
आज पूरे प्रदेश में मौत का आँकड़ा कुल 20 पर रहा जिससे कुल मौतों का आंकड़ा प्रदेश में 782 पर पहुंच गया है।
इस समय प्रदेश में 6576 एक्टिव केस हैं।
आज के जिलेवार आंकड़े….

देहरादून में 72, यूएस नगर में 38 और उत्तरकाशी में 35 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पौडी में 26, हरिद्वार में 22, टिहरी व चमोली में 21—21, नैनीताल में 17, पिथौरागढ़ में 14, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 09 चंपावत में 04 और रुद्रप्रयाग में 3 मरीज पाए गए हैं।
आज प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में 20 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। जिनमें से एम्स में 04, दून मेडिकल कालेज में 02, मैक्स हास्पिटल में 01, सिनर्जी हास्पिटल में 01, कनिष्क हास्पिटल में 01, महंत इंद्रेश हास्पिटल में 04, हिमालयन हास्पिटल में 05 और एसटीएच हल्द्वानी में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में मृत्यु की संख्या 782 पर पहुंच गई है।