नगर में आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन व टूनेट में 16 लोग कोरोना संक्रमित
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर में बुधवार को 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि आज नगर में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिसमें आरटीपीसीआर में 11, रैपिड एंटीजन में 4, व टूनेट टेस्ट में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति स्टाफ हाउस, हाईकोर्ट, स्टोनले कम्पाउंड, व तल्लीताल के निवासी हैं।
बताया कि संक्रमितों में अधिकतर लोग कलेक्ट्रेट के हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।