पंजाब नेशनल बैंक के ई डी श्विजय दुबे ने अपने हिमाचल दौरे पर कहा कि ग्राहक सर्वोपरि
(वीना पाठक)
शिमला। पंजाब नेशनल बैंक के Executive Director श्विजय दुबे ने अपने हिमाचल दौरे पर शिमला ज़ोन का निरीक्षण किया और हिमाचल प्रदेश में बैंक के पाँच मण्डल प्रमुखों से कारोबार के बारे एवं आगे के लिए मुख्य प्रबन्धन का बैंक के बारे में क्या roadmap है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद विजय दूबे और बैंक की शिमला ज़ोन की प्रमुख रीता कौल ने एक पत्रकार वार्ता की और बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

विजय डूबे ने बताया की बैंक के लिए ग्राहक सर्वोपरि है उन्होंने बताया कि PNB ने एक अक्टूबर 2020 से ग्राम संपर्क अभियान शुरू किया है जो 31 दिसंबर 2020 तक चलेगा इस अभियान के चलते हर तिमाही ग्रामीण क्षेत्रों में 318 शाखाओं में लोगों को ऋण UPI और खाते की सुरक्षा सहित बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा।