सभासद मनोज जगाती क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बैठे धरने पर
नगर में 15 लोग कोरोना संक्रमित
बास्केटबॉल मैच में आर्यन्स ब्लैक, रेंजर्स, हिल्स, डी कैम्प और डी कैम्प ने जीते मैच
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल।अयार पाटा क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को सभासद मनोज जगाती मल्लीताल जल संस्थान के आगे धरने पर बैठ गए।
सभासद जगाती ने कहा कि अयार पाटा क्षेत्र में बीते कई दिनों से क्षेत्र में पानी की समस्या चल रही है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सप्ताह में सिर्फ 2 या 3 दिन ही आता है।और अन्य दिन क्षेत्रवासियों को पानी की परेशानी जूझना पड़ता है।
कहा कि अगर जल्द जल्द पानी की समस्या को दूर नही किया गया तो क्षेत्र के अन्य लोगो को भी धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी साशन व प्रशासन की होगी।
Mनगर में 15 लोग कोरोना संक्रमित
नैनीताल।नगर में शुक्रवार को 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
अस्पताल के पीएमएस दया धामी ने बताया कि शुक्रवार को नगर में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।जिसमें से 13 कलेक्ट्रेट कर्मचारी व दो लोग तल्लीताल व शेरवुड के निवासी हैं।संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया है।
बास्केटबॉल मैच में आर्यन्स ब्लैक, रेंजर्स, हिल्स, डी कैम्प और डी कैम्प ने जीते मैच
नैनीताल।मल्लीताल डीएसए मैदान में गुरुवार से शुरू हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रही। जो कि बालक व बालिका वर्ग के बीच खेली गई।
जिमसें पहले मुकाबले में बालक वर्ग ने आर्यन्स ने सारांश को 12-5 के अंतर से हराया।दूसरे मुकाबले में आर्यन्स रैड ने पांडवास हल्द्वानी को 9-7 के अंतर से हराया।तीसरे मुकाबले में आर्यन्स ब्लैक ने डीएसएससी हल्द्वानी को 10-3 के अंतर से हराया। चौथे मुकाबले में हिल्स ने पांडवास मुकाबले में रेंजर्स ने डीएसएससी को 11-5 के अंतर से हराया।
सातवां मुकाबला बालिका वर्ग द्वारा खेला गया जिसमें डी कैम्प ने याशी गर्ल्स को 14-1 के अंतर से हराया।
एम्पायर आनंद सिंह खम्पा, हरीश जोशी, समीर अली व विनोद कनारी व स्कोरर जगजीत सिंह, संजय कुमार व दिनेश वर्मा रहे।