विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के अवसर पर सीएमओ ने आयोडीन नमक व फल का विरतण किया
गुंजन मेहरा

नैनीताल। नगर के महिला बीडी पांडे अस्पताल में विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के अवसर पर सीएमओ ने आयोडीन नमक व फल का विरतण किया।
सीएमओ डॉ. भगीरथी जोशी ने महिलाओं को बताया कि आयोडीन की कमी से कई प्रकार के रोग हो सकते हैं। इसलिए खाने में हमेशा आयोडिन युक्त नमक का इस्तेमाल करना चाहिए। बताया कि आयोडीन युक्त नमक खाने से बच्चे का पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके अलावा चुस्त एवं तेज दिमाग, गर्भपात का खतरा नहीं होता। शरीर स्वस्थ्य रहता है व ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही घेंघा रोग, भैंगापन व बौनापन जैसी बीमारियों से रक्षा होती है। उन्होंने कहा इसका प्रयोग नहीं करने से बच्चों की बुद्धि का विकास नहीं होता है। साथ ही ऊर्जा में कमी, थकावट और पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पहुंचती है। इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान डॉ, द्रोपदी गर्बियाल, डॉ, सजीव खर्कवाल, मदन महेरा, हरेन्द्र कठायत मौजूद थे।