भोजन माताओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से श्रम सचिव को भेजा ज्ञापन
(गुँजन मेहरा)
नैनीताल। अपनी सात मांगों को लेकर भोजन माताओं ने बुधवार को एसडीएम विनोद कुमार के माध्यम से श्रम सचिव को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि भोजन माताओं का न्यूनतम वेतन 18,000 होना चाहिए वही क्वारंटाइन सेंटरों में कार्यरत भोजन माताओं का जीवन बीमा किया जाना चाहिए, जिससे कि किसी भी अनहोनी होने पर उनके परिजनों को इसका लाभ मिल सके, किसी भी स्थिति में भोजन माताओं को विद्यालय से न निकाला जाए जबकि अक्सर विद्यालय में बच्चो की संख्या कम होने पर भोजन माताओं को विद्यालय से निकाल दिया जाता है। सभी स्कूलों में गैस की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा बनाए खाने पर रोक लगाई जाए ईएसआई पीएफ पेंशन वेतन बोनस प्रसूति अवकाश जैसी सुविधाएं दी जाए।

अध्यक्ष तुलसी आर्य ने कहा कि वे लोग स्कूलों में भोजन बनाने के अलावा स्कूलों के अन्य कार्य भी करते हैं उसके बावजूद इनको मात्र 2000 रुपए मासिक वेतन दिया जाता है। जिसमें की उनको अपना घर खर्च बच्चों की पढ़ाई आदि अन्य खर्च वहन करने होते हैं। जोकि मात्र ₹2000 में असंभव है इसलिए उनके कार्य को देखते हुए उनका मासिक वेतन कम से कम18000 होना चाहिए जिससे कि वे लोग अपनी आजीविका चला सके।
ज्ञापन देने के दौरान लीला जोशी, पुष्पा जलाल, हेमा देवी, पूजा देवी, चंपा देवी, भगवती देवी, पुष्पा, नंदी देवी,दीपा, हंसी आदि भोजन माता मौजूद रही