नैनीताल के बाजार भी हुए गुलज़ार, करवा चौथ का लिए सजी बाजार
(नैनीताल रिपोर्टर)
नैनीताल। करवाचौथ के लिए मल्लीताल तल्लीताल बाजार में दुकाने सजी हुई है।आज करवा चौथ का लिए महिलाएं पहले से ही खरीददारी में जुट हुई है।सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ पर्व काफी खास होता है।इस व्रत को रख महिलाए अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है।इस पर्व को देखते हुए बाजार में रौनक देखने को मिली है।लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष पहले वर्षो की तरह रौनक नही रही।
महिलाए साड़ियां व श्रंगार के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहीं है।करवाचौथ की सामग्री से बाजार में हर जगह दुकानें सजी हुई हैं। तल्लीताल बाजार के कोस्टमेटिक विक्रेता विजय ने बताया कि इस बार कांच की फैंसी चूड़ियां, चूड़े, कंगन बिंदी के साथ ही अन्य श्रंगार का सामान आया है। बताया कि कोरोना व लॉक डाउन के बाद अब करवा चौथ में थोड़ा बिक्री हो पाई है।करवा चौथ का बाद अब दिवाली तक बाजार में रौनक रहेगी।