नैनीताल में आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी कोंग्रेस पर बोला हमला – Polkhol

नैनीताल में आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी कोंग्रेस पर बोला हमला

नैनीताल में आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी कोंग्रेस पर बोला हमला

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व विधानसभा संयोजक प्रदीप दुम्का की अध्यक्षता में गुरुवार को पैलेस होटल में बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल ने कहा कि 2022 में आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसको लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है।आप पार्टी दिल्ली जी तर्ज पर उत्तराखंड के लोगो को सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।

बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल के शासनकाल में दोनों पार्टियां कुछ भी नही कर पाई।उन्होंने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस दोनो भृष्टाचारी पार्टीया है। 20 साल तक पार्टियों के रहने के बाद भी वर्तमान समय मे शिक्षा, स्वास्थ्य की उचित सुविधा नही है।जनता के मूल अधिकार बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य है जो कि आज तक उपलब्ध नही है।इन सभी चीजों को लेकर आप पार्टी ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो के साथ दोनों पार्टियों ने घोटाला किया है।और दोनों पार्टियां आपस मे मिली हुई है।कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने कोई भी पार्टी मजबूत नही है।

कोरोना महामारी के चलते आप कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर ऑक्सी मीटर के माध्यम से लोगो की जांचे की गई।इस दौरान तीन तीन लोगों की सात टीमें बनाई गई थी।इस मौके पर सभी को नैनीताल अध्यक्ष देवेंद्र लाल द्वारा सम्मानित किया गया।और आज इस मौके पर अतीक हुसैन, सिराज अहमद, रघुवीर सिंह ने आप पार्टी की सदस्यता ली।

इस दौरान विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुमका, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल, प्रदीप भटनागर, मुकेश कुमार, श्रीकांत घिल्डियाल, उमेश तिवारी, प्रदीप सिंह, महेश चंद्र आर्य, नईम अहमद, सतनाम सिंह,विजय शाह, सुनीता आर्य, विद्या देवी, मीडिया प्रभारी खुर्शीद हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *