कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण – Polkhol

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम ने पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण

(गुँजन मेहरा)

नैनीताल। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने व शाशन-प्रशाशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की निगरानी के लिए हाइकोर्ट के द्वारा गठित निगरानी समिति ने शुक्रवार को 12 पत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड का निरीक्षण किया।

हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित जिला निगरानी टीम ने नैनीताल के पर्यटक स्थानों पर जाकर चेकिंग अभियान चलाया। और देखा कि कोविड-19 नियमो का किस तरह से पालन किया जा रहा है।

आपको बता दें उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना के खतरे के मद्देनजर रखते हुए हाई कोर्ट के निर्देश पर कमेटी का गथांबकीय गया था कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात अपनी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करनी है। कि आखिर उत्तराखंड में किस तरह से कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है वही शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यो व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिला प्रशासन व नगर पालिका की टीम द्वारा 12 पत्थर घोड़ा स्टैंड पर कोविड-19 के नियमो का पालन न करने वालो पर पुलिस द्वारा चेतावनी देते हुए चलानी कार्यवाही की।

वही अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया ने बताया कि सभी लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार कोई नियमो का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा घोड़ा स्टैंड पर टेक्क्सी चालको व दुकानदारों को कोविड19 के चलते जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *