समाजिक व विकास कार्य से जुड़े राहुल अरोडा को बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल पुरुष्कार से किया सम्मानित
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में नई परम्परा का आरंभ करते हुए राज्य स्थापना दिवस से पूर्व विभिन्न सरकारी विभागों तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया।
जिसमे जिले के दुरस्त ग्रामीण क्षेत्र बेतालघाट में किये जा रहे सामाजिक और विकास कार्यो को लेकर शुक्रवार को नैनीताल स्थित राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता राहुल अरोड़ा को राज्यपाल पुरस्कार देखर सम्मानित किया।
पत्रकार वार्ता के दौरान बेतालेश्वसर सेवा समिति के निदेशक व व्यवसायी राहुल अरोड़ा ने कहा कि उन्हें समाज सेवा से आत्मिक शांति मिलती है जल्द ही वह ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से बेटलघाट क्षेत्र में जल्द ही सीबीएससी बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय खोलने जा रहे है उन्होंने कहा बेतालेश्वर सेवा समिति के माध्यम से लगभग 150 लोगो को प्रत्याक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई,कड़ाई सेंटर, डांस क्लास, युवाओ के लिए खेल अकेडमी व खेल सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। जिस से बेतालघाट को एक नई पहचान दी है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया है।
इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा वरिष्ठ अनुरक्षक लोक निर्माण विभाग के नारायण सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र मिश्रा माली उद्यान विभाग को अपनी सेवाएं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से निवहाने के लिए सम्मानित किया।साथ ही एएनएम कमल रावत को कोरोना काल तथा लॉकडाउन के दौरान लोगो की सहायता करने के लिए सम्मानित किया।
श्रीमती आशा देवी स्वास्थ्य कर्मी बेतालघाट द्वारा कोविड-19 की सैम्पलिंग तथा टैस्टिंग बढ़ाने में सहायता करने, सुश्री विनीता बोरा स्वयंसेवी भीमताल ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने, हरीश चन्द्र आर्या कार्मिक लोक निर्माण विभाग को उत्कृष्ट सेवाएं देने, आरक्षी श्रीमती समरजीत कौर को छात्र-छात्राओं में विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आरक्षी उमा टम्टा को कोविड-19 के दौरान बच्चों की अच्छी काउन्सलिंग करने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के निर्देशों के क्रम में अब प्रत्येक वर्ष राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर से पूर्व विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राजभवन के अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।