मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी व सास, ननद पर दहेज के मामले में मुकदमा दर्ज
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। सोमवार कों नगर के समीप हनुमानगढ़ी क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ लटका मिलने के मामले में मृतक महिला के परिजनों ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।मृतका के पति व सास,ननद के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बता दे कि सोमवार की सुबह हनुमानगढ़ी क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला था।जिसको मोर्निंग वॉक पर गए कुछ लोगो ने देखा था जिसकी सूचना उन्होंने तल्लीताल पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुच शव को पेड़ से उतार था। जिसकी शिनाख्त पूजा डसीला पत्नी मनोज डसीला निवासी जायविला कम्पाउंड के रूप में हुई थी। जिसके बाद मृतका के पति मनोज को थाने में बुलाया तो पूछताछ के बाद मनोज ने बताया कि पूजा रविवार सुबह से घर से गायब थी। पूजा के म्रत होने की सूचना मिलते ही मायके वाले गंगोलीहाट से नैनीताल पहुँच गए । यहाँ थाने में पूजा के पिता जगदीश सिंह ने तहरीर दी कि 2016 में पूजा की शादी मनोज से हुई थी और शादी के बाद ही पति मनोज व ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते व दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।यहाँ तक चार सालों से पूजा ने अपने मायके वालों से बात नही की थी फोन करने पर भी प्रतिबंध लगाया था।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि मृतका के पति मनोज डसीला, सास और ननद के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी, 498 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पति को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।