आउटसोर्सिंग तीन कर्मचारियों ने आत्मदाह करने की दी धमकी, नैनीताल पुलिस रही चौकन्नी
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर पालिका से आउटसोर्सिंग तीन कर्मचारियों द्वारा बुधवार को आत्मदाह करने का एक प्रेसनोट जारी किया गया था। जिसके बाद गुरुवार को कोतवाली पुलिस सुबह से ही चौकन्नी होकर पालिका के बहार तैनात रही।
गुरुवार को तीनों निष्कासित तीनों कर्मचारि पवन, मोहित व सौरभ दोपहर में पालिका पहुँचकर अध्यक्ष सचिन नेगी व ईओ से दोबारा नोकरी में रखने की बात कही। इस दौरान तीनो कर्मचारियों ने स्वयं को निर्दोष बताकर सफाई निरीक्षक को दोषी बताया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि पूर्व कर्मियों का पत्र जांच कमेटी को सौप दिया है। कमेटी को मामले की जांच के लिए 10 दिन का समय दिया है।जल्द से जल्द मामले की सुनवाई की जाएगी।
इस दौरान कोतवाल अशोक कुमार, एसएसआई मो. यूनुस, एएसआई सत्येंद्र गंगोला, सभासद मोहन सिंह नेगी, राजू टांक, उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, लेखाकार राहुल कुमार, ओमप्रकाश चौटाला मौजूद रहे।