9 साल के बच्चे समेत नैनीताल के अन्य युवक बम पटाखों से हुए जख्मी
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। जिला मण्डल मुख्यालय में कुछ युवको व बच्चों की बम पटाखों की वजह से आंखों की रोशनी चली गई व हाथ जल गए।
नैनीताल के जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के मुताबिक संजय कर्नाटक (46) तल्लीताल निवासी के दोनों आंखों की रोशनी चली गई। पांडे अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफेर कर दिया गया। वही दक्ष (9) तल्लीताल निवासी दोनों आंखों में पटाखे की चिंगारी चली गई, इसके अलावा परविंदर बिष्ट (30) के आँख भी पटाखे से जल गई। वही युवज (24) उत्कर्ष(55) विजय समेत अन्य 6 से 7 लोगो के हाथ पटाखों की वजह से जल गए है।
बीडी पांडे अस्पताल के डॉ एम एल चुनिरा ने बताया कि पटाखे का पदार्थ काफी ज्वलनशील होता है जो हमारी आँखों के साथ शरीर को भी नुकसान पहुँचा सकता है।