नैनीताल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने उठाया सख्त कदम
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर शनिवार को प्राधिकारण की टीम ने अवैध निर्माण के चलते सख्त कदम उठाते हुए राजमहल कंपाउंड मल्लीताल के तीन भवनों को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में शनिवार को राजमहल कंपाउंड मल्लीताल में अवैध रूप से निर्माण कर रहे लोगो को प्राधिकरण की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान टीम ने अवैध निर्माण कर रहे रविकांत,सुरेश राम, व राजेश्वरी के निर्माण कार्य को रोक भवन को सील कर दिया। जिस पर स्थानीय लोग प्राधिकरण की कार्रवाही से नाखुश दिखाई दिए।
चौहान ने बताया कि तीनों व्यक्तीयो द्वारा दीपावली के दौरान रातोरात कमरे बनाकर उसपर छत दाल दी गई। जिस पर टीम ने तीनों भवनों को सील कर दिया। उनका कहना है कि जो भी अवैध निर्माण करते हुए पाया गया तो प्राधिकरण का डंडा लगातार उनपर चलता रहेगा। इस दौरान टीम में अवर अभियंता कमल जोशी,पुरन चंद्र तिवारी,महेश जोशी,केशव गिरी गोस्वामी शामिल थे।