कोरोना उत्तराखण्ड : आज 466 नये पॉजिटिव, 9 की मृत्यु
“उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्या कोरोना पॉजिटिव हो गई है इसकी जानकारी खुद राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने ट्विटर में ट्वीट करके जानकारी दी है राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने ट्विटर पर लिखा है कि मेरी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैं एसिंप्टोमेटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है डॉक्टर की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है आप में से जो भी लोग गत कुछ दिन पहले मेरे संपर्क या मेरे निकट आए है कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवा लें।” – राज्यपाल बेबी रानी मौर्या
देहरादून। राज्य में आज कोरोना के 466 नए मामले पाये गये है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 71256 पर पहुंच गया है। आज 251 मरीज स्वस्थ जिस तरह अब तक 65102 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि राज्य में आज 09 कोरोना मरीजों की मौत से अब तक कुल 1155 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के राज्य में वर्तमान में 4368 एक्टिव केस है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आँकड़े…
देहरादून जिले में 151, हरिद्वार में 83, नैनीताल जिले में 40, उधमसिंह नगर में 23 , पौडी में 65, टिहरी- 14, चंपावत -17, पिथौरागढ़- 38, अल्मोड़ा – 05, बागेश्वर – 05 , चमोली – 16, रुद्रप्रयाग में 04 एवं उत्तरकाशी में 15 पॉजिटिव मिले हैं।