GPN Films ने की गढ़वाली डी० जे० चित्रगीत “द् यूर सलाणी”  की धमाकेदार प्रस्तुति – Polkhol

GPN Films ने की गढ़वाली डी० जे० चित्रगीत “द् यूर सलाणी”  की धमाकेदार प्रस्तुति

GPN Films ने की गढ़वाली डी० जे० चित्रगीत “द् यूर सलाणी”  की धमाकेदार प्रस्तुति

देहरादून। देवभूमि गढ़वाल में न ही कला की कमी है और न ही कलाकारों की, यदि कमी है तो अपनी कला को प्रस्तुत करने में हिचक और इस प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार की ओर ताकने की ! यहां पर हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि कला किसी की मोहताज नहीं होती है! ऐसी ही एक सुंदर और मनभावन प्रस्तुति को गढ़वाली भाषा में रचित चित्र गीत के माध्यम से कला और संगीत  प्रेमियों को परोसने का सराहनीय प्रयास किया गया  है।

इस प्रदेश की सरकार और उसके कला एवं संस्कृति विभाग व मंत्रालय द्वारा जिस तरह की उपेक्षा असल कलाकारों के साथ निजी स्वार्थ न पूरे होने से की जा रही है उसी का परिणाम है यहाँ के कलाकार उत्तराखण्ड से पलायन करने को विवश हैं। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

GPN Films की धमाकेदार प्रस्तुति गढ़वाली डी० जे० चित्रगीत “द् यूर सलाणी” जिसमें गीतकार, कम्पोजर व निर्माता गणपति नौटियाल जी ने गीत के माध्यम से देवर भावी के चटपटे संवाद को अपनी लेखनी से उकेरा है व
अपने मधुर श्वरों से सजाया जानी मानी हिज जोड़ी केशर पंवार व अनिशा रांगड़ने एवं संगीत से सजाया है उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध संगीतकार वी॰ कैश व बाबा ने । इस गीत में मुम्बई से जानी मानी सख्सियत उतराखण्ड के प्रसिद्ध संगीतकार व गायक रामेश्वर गैरोला ने मिक्सिंग कर इसगीत को संवार कर इसमें अहम योगदान दिया ।

रिकॉडिंग स्टूडियो – बालीवुड स्टूडियो
कैमरा एवं एडिटिंग – देवभूमि प्रोडक्सन
विशेष सहयोग – सुरेन्द्र सिंह बिष्ट
श्री फिल्म आर्ट्स ।
कृपया गीत को अपना प्यार दें ।
धन्यवाद ।
Like, share, comment
Please Subscribe now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *