दून जनपद में आज 128 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव  – Polkhol

दून जनपद में आज 128 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव 

 

कोरोना उत्तराखंड : आज नए 355

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आज प्रदेश में कोरोना के 355 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 72997 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 66464 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।

कोरोना के नये मामलों में…

अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 6, चमोली में 24, चम्पावत में 6, देहरादून में 128, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 24, पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 9, ऊधमसिंह नगर में 18 एवं उत्तरकाशी में 5 मामले शामिल है।
आज विभिन्न अस्पतालों से 317 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।

सम्पत्तियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए :  डीएम श्रीवास्तव

देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार द्वारा राजपुर रोड में उप निबन्धक कार्यालय देहरादून में पंजीकृत की गई अधिक मूल्यांकन के लेखपत्रों (संपत्तियों) का निरीक्षण किया गया।

बड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त के मौका मुआवने के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप निबन्धकों को निर्देशित किया कि सम्पत्तियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने राजपुर रोड में 02 सम्पत्तियों का निरीक्षण किया, जिसमें से एक सम्पत्ति के सन्दर्भ में उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और उप निबन्धकों को जांच करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात एस्लेहाॅल पीएनबी बैंक से लगी एक सम्पत्ति का अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व बीर सिंह बुदियाल द्वारा निरीक्षण करते हुए सन्तुष्टि व्यक्त की गई।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थित बड़ी संपत्तियों के खरीद फरोख्त का मौका मुआयना किया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप निबन्धक रामदत्त मिश्रा, बी.एम डोभाल व अवतार सिंह उपस्थित थे।

दून जनपद में आज 128 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव 

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद अवस्थित बाजारों, मण्डियों होटल, गैस्ट हाउस, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने, अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने के साथ ही समय-समय पर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियो को दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी भवनों, दीवारों पर कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी स्लोगन, पेन्टिंग लगवाने तथा व्यापारिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करवायें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इन उपायों का पालन नहीं करता उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाहीं भी करें।

जिलाधिकारी ने जनमानस से कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं संक्रमण से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, में मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले 584 व्यक्तियोों के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 13 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 28 आरटीपीसीआर तथा 37 एन्टीजन टैस्ट किए गए जिनमें 1 व्यक्ति पाजिटिव पाया गया, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 16 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जो सभी नेगिटिव प्राप्त हुए तथा रेलवे स्टेशन देहरादून में 119 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 05 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 128 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20711 हो गयी है, जिनमें कुल 18391 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1438 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2868 सैम्पल भेजे गये।

उत्तराखण्ड पुलिस की महिला जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2020 के परिपेक्ष्य में दिनांक 25/26 नवम्बर, 2020 को “कानून के संरक्षक के तौर पर मानवाधिकारों को बनाए रखना पुलिस का व्यवसायिक कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी भी है” विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर के All India Police Forces Debate Competition on Human Rights 2020 ऑनलाइन/वेबनार वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस की हेड कांस्टेबल सुषमा रानी, 40 वाहिनी हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में 26 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर दिनांक 10 नवंबर 2020 को पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु हेड कांस्टेबल सुषमा रानी को चयनित किया गया था। आयोग द्वारा आगामी 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हेड कांस्टेबल सुषमा रानी को नकद पुरस्कार, ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

पुलिस महा निदेशक, उत्तराखंड अनिल के0 रतूड़ी  एवं श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने हेड कांस्टेबल सुषमा रानी को उनकी इस उपलब्धी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *