नैनीताल के युवाओं ने कोविड 19 के प्रति लोगो किया जागरूक
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर के 2 स्थानीय युवाओ द्वारा नैनीताल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो बीच जाकर मास्क पहन ने व 2 ग़ज़ की दूरी रखने के प्रति जागरूक किया गया।
नगर के तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र के रहने वाले अंचल जाफरी व अमनुद्दीन द्वारा गुरुवार को मल्लीताल पंतपार्क में लोगो को जागरूक किया गया। इन दिनों दिल्ली,यूपी व आस पास के क्षेत्रों से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटको की संख्या को देखते हुए व नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को मद्दे नजर रखते हुए स्थानीय निवासियों व पर्यटको को पोस्टर व तख्ती के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अंचल जाफरी का कहना है की जहा विश्व मे कोरोना महामारी ने लाखों लोगो की जान ले ली है वही अब इसकी रफ्तार पहाड़ो में भी देखने को मिल रही है। और अक्षर देखा जा रहा है बाहर से आने वाले पर्यटको व स्थानीय लोगो मास्क व सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा है
जिसको लेकर उनके द्वारा “वन मिशन ऑफ सोशल अवेर्नेस” द्वारा लोगो को बताना है कि कोरोना है और इससे हमे डरना है। साथ ही उनका कहना है कि लॉकडाउन गया है कोरोना नही।