नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले लोग किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे
(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले नगर के लोग किसानों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं। धरने में बैठे लोग सरकार से किसान विरोधी विधेयक वापस लेने की मांग की है।
शुक्रवार को नगर के तल्लीताल गांधी चौक में विभिन्न संस्था संगठन के लोगों ने नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले धरना शुरू कर दिया है। धरने में बैठे लोगों ने सरकार से किसान विरोधी विधेयक वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह से किसान को परेशान नहीं कर सकती।
इस दौरान नैनीताल पीपुल्स फोरम के राजीव लोचन साह ने कहा कि बीते नौ दिनों से देश के किसान दिल्ली में बैठे हैं। देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं। सरकार के इस किसान विरोधी विधेयक पास होने के बाद किसान में असन्तोष है। इतनी ठंड में अपना घर बार छोड़ कर किसान यूहीं दिल्ली में नहीं बैठे हैं।
सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। इस दौरान धरने में उमा पाठक, शेखर पाठक, चंचला बिष्ट, माया चिलवाल, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश चनियाल, वीरेंद्र लाल, गायत्री दरमवाल, मोहिनी व महिला किसान संगठन की महिलाएं मौजूद थी।