बेतालघाट में लगेगी बाबा साहब अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति:- राहुल अरोरा
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर समाजसेवी राहुल अरोरा ने बेतालघाट में बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लगभग 16 फीट की इस आदमकद मूर्ति को बनाने का काम कारीगर इन दिनों अंतिम चरण में कर रहे हैं। वहीं समाजसेवी अरोरा ने बेतालघाट में एक उद्यान वाटिका बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस उद्यान में बड़े बुजुर्गों के बैठने के लिए बैंच और बच्चों के खेलने के लिए झूले और हरे भरे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा संविधान के महाज्ञाता और सामाजिक न्याय के पक्षधर भारतरत्न भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के बेतालघाट में स्थापित होने से नई पीढ़ी को बहुत प्रेरणा मिलेगी। वहीं संविधान दिवस, बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर और जयंती पर भी कार्यक्रम में आयोजित कर मूर्ति का पुष्पहार अर्पित किए जा सकेंगे।
संभवतः आगामी जनवरी महीने में इसी उद्यान में सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीँ को गरमपानी मंडल में माननीय मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल जी व मंडल प्रभारी दलीप बोरा जी द्वारा आज संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल गरम पानी समस्त मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भावपूर्ण स्मरण किया गया जिस में उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट जिला प्रतिनिधि योगेश ढोड़ियाल, रईस अहमद, भुवन चंद्र, मनीष वर्मा , नितिन आदि लोग सम्मिलित रहे.