कोरोना की जांच के बाद ही नैनीताल शहर में पर्यटको को मिलेगी एंट्री
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल।नैनीताल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नैनीताल में एंट्री प्वाइंट ओपन शुरू कर दिया है। कोरोना की जांच व थर्मल स्कैनिग के बाद ही पर्यटकों को शहर के अंदर एंट्री दी जा रही है। नैनीताल दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन बीडी पांडे अस्पताल प्रशासन ने इसकी रोकथाम की कवायद शुरू कर दी है। अस्पताल की ओर से दो गठित टीमें तल्लीताल चौकी व बारापत्थर चौकी पर तैनात कर दी गई है। जहां से पर्यटकों को स्कैनिंग और कोरोना की जांच के बाद ही शहर के अंदर एंट्री दी जा रही है।
बता दें कि वीकेंड और आगामी विंटर सीजन पर पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम भी जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है । जिसको लेकर जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन ने कमर कस ली है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि अस्पताल की ओर से दो टीमें गठित की गई हैं जिसमें तल्लीताल व मल्लीताल की ओर से आने वाले पर्यटको की स्कैनिग व कोरोना जांच कर ही प्रवेश दिया जा रहा है।