जिला चिकित्सालय बीडी पाण्डे अस्पताल में बनेगा प्राइवेट वार्ड
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। शहर के बीडी पाण्डे महिला अस्पताल में बेहतर सुविधाओ और प्राइवेट वार्ड नहीं होने के चलते अब मरीजों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। लंबे समय से महिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड बनाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो पायेगी। डीएम सविन बंसल ने वार्ड में तीन कमरों के निर्माण के लिए 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है।
बता दे कि लगभग सवा सौ साल पुराने बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड हुआ करते थे, जो 12 वर्ष पहले जीर्णशीर्ण हो गये थे, जिन्हे ध्वस्त कर दिया गया था। वर्षो से ध्वस्त जिसके बाद अस्पताल व प्रशासनिक स्तर पर इन वार्डो का पुनर्निर्माण करने की किसी ने कवायद नहीं कि। मरीजों को प्राइवेट वार्ड सुविधाओ का लाभ नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड रहा था। ईलाज के लिए महिलाओें को नैनीताल से अन्य शहरो का रूख करना पडता था। सुविधाओं के अभाव में बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को अन्यत्र जाना पडता था।
सविन बंसल के बीडी पाण्डे चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान बीडी पाण्डे चिकित्सालय के सीएमएस व मेडिकल स्टाफ द्वारा उन्हें समस्या बताई तो उन्होंने गम्भीरता पूर्वक संज्ञान मे लेते हुये आश्वासन दिया कि प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षो का निर्माण हेतु धन की व्यवस्था उनके द्वारा अवश्य कराई जायेगी। जिसकी औपचारिकतायें जिला स्तर पर ही पूर्ण कराई जायेंगी। लोनिवि द्वारा इस्टीमेट तैयार प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षो के निर्माण के लिए 30 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होने कार्यदायी संस्था को तीन माह मे पूरा करने के निर्देश दिए है।