कुमायूँ – बिना तहसीलदार के कालाढुंगी तहसील
सविन बंसल, जिलाधिकारी नैनीताल
(भगवान मेहरा)
कालाढुंगी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में कालाढूंगी ही मुख्य तहसील है, कालाढुंगी की तहसील ब्रिटिश काल से चल रही जो कि कुमाऊं की सबसे पुरानी तहसील है, लेकिन यह तहसील बिना अफसरों के चल रही है. तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ है।
वहीं, रामनगर तहसीलदार को इस तहसील का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो सप्ताह में एक दिन यहां का कार्य देख रही हैं।
कालाढुंगी तहसील मैं स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति ना होने से आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालाढुंगी तहसील मैं ना तो स्थाई उपजिलाधिकारी है और ना ही स्थाई तहसीलदार।
कालाढुंगी तहसील के अंतर्गत मुख्य रूप से कृषको की तहसील है लेकिन यहाँ के किसानों का एक दिन मैं होने वाले काम को करने मे किसानों को महीनों तक तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे है।
गंगा सामन्त – संयोजक, क्षेत्र पंचायत संगठन
गंगा सिंह सामन्त संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य नैनीताल ने बताया कि कालाढुंगी तहसील मैं तहसीलदार ना होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है और लगभग एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी को इसकी सुध नही है और कई बार लोगो द्वारा शासन को भी इसके बावत ज्ञापन भेजा जा चुका है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
जनपद नैनीताल के जिलाधिकारी ने बताया कि कालाढुंगी मैं स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति के लिए शासन को भेज दिया गया है और जल्द इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
बाईट – सविन बंसल – जिलाधिकारी नैनीताल।
बाईट – गंगा सामन्त – संयोजक, क्षेत्र पंचायत संगठन, नैनीताल।