बीडी पांडे अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन के लिए 16 लाख के बजट से लगेगी सीआर्म मशीन

बीडी पांडे अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन के लिए 16 लाख के बजट से लगेगी सीआर्म मशीन

 

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर के बीडी पांडे अस्पताल में हड्डी के छोटे बड़े ऑपरेशनों के लिए बहुत जल्द ही सीआर्म मशीन स्थापित की जाएगी। अस्पताल में इस मशीन के लगने से हड्डी के मरीजों को सुविधा मिलेगी। साथ ही बड़ी दिक्कतों वाले हड्डी के मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में सी-आर्म मशीन स्थापित करने के लिए बजट जारी हो चुका है। जल्द ही मशीन खरीदकर मरीजों को इसका लाभ दिया जाएगा।
बतादे कि नगर व आसपास के क्षेत्र के 200 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन बीडी पांडे अस्पताल में अपने इलाज के लिए आते हैं। इसमें से लगभग 40 लोग प्रतिदिन हड्डि रोग के चलते अस्पताल दिखाने पहुंचते हैं। जिसमे से लगभग चार से पांच लोग प्रतिदिन फ़्रेक्चर की समस्या लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। अस्पताल में एक्सरे कर छोटी समस्याओं के ऑपरेशन तो कर दिए जाते है, लेकिन आधुनिक मशीनों के अभाव में बहुत बड़े फ़्रेक्चर वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शासन से सी-आर्म मशीन के लिए बजट की मांग की गई थी। जिसके लिए बजट जारी हो चुका है। करीब 16 लाख की लागत की सी-आर्म मशीन खरीदकर अस्पताल में लगाई जाएगी। जिसके बाद कई हड्डी के बड़े ऑपरेशन भी बीडी पांडे अस्पताल में हो सकेंगे। हड्डी के ऑपरेशन सम्पन्न कराने के साथ ही मरीज को रॉड व दवाइयां भी अस्पताल में ही उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत लाखों का खर्च वाले ऑपरेशन 25 रुपया शुल्क व 125 रुपया भर्ती शुल्क में कर दिया जाएगा।

हड्डी रोग विशेषज्ञ अर्जुन रावल के अनुसार सी आर्म मशीन हड्‌डी से जुड़े ऑपरेशन के काम में आती है। इस मशीन के द्वारा ऑपरेशन के दौरान हड्‌डी या अंदर की जगह को स्क्रीन पर देख पाते हैं। इसके जरिए छोटे से लेकर बड़ा ऑपरेशन किया जा सकता है। कौनसा स्क्रू, रोड, कहां डालनी है ये इस मशीन के आधार पर ही लगाए जाते हैं। इसीलिए सी आर्म मशीन बहुत उपयोग होती है। इस मशीन के अस्पताल में लगने के बाद मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *