भारत बंद का सरोवर नगरी में नही दिखा असर
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। सरोवर नगरी में मंगलवार को आज भारत बंद का असर नहीं रहा रोज की तरह बाजार खुले और रौनक भी वैसे ही नजर आई। पर्यटक बाजारों में चहलकदमी करते नजर आए। किसान संगठन द्वारा आज भारत बंद है। लेकिन नगरी में रोजमर्रा की तरह जिंदगी चल रही है। नैनीताल की सभी मार्केट रोज की तरह खुली और ऐसा बिल्कुल महसूस नहीं हो रहा था की भारत बंद का असर नैनीताल में है। पर्यटक भी चहल कदमी करते हुए मौज मस्ती कर रहे थे और नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठा रहे थे।