एच पी गैस सिलेंडर समय पर न मिलने से नैनीताल के स्थानीय लोगो ने जताया विरोध
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल । नैनीताल में एच पी गैस के अधिकृत एजेंट द्वारा समय से गैस सिलेंडर वितरण ना करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल के समीप एकत्र होकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
उपभोक्ताओं का कहना है कि एजेंट द्वारा समय से गैस सिलेंडर वितरण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 माह से अभी तक एजेंट द्वारा एच पी गैस वितरित नहीं की गई है। जिस कारण गृहणियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह अपना कनेक्शन बंद करा देंगे। लोगों में एच पी गैस एजेंसी के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। उपभोक्ता को कहना है अगर जल्दी ही गैस सिलेंडर वितरित नहीं किया गया तो आगे आंदोलन किया जाएगा। इस पर एचपी गैस एजेंसी के संचालक एसएस कलेर का कहना है कि गैस सिलेंडर लगातार दिए जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से सिलेंडर नहीं बंट पाए हैं। लेकिन लगातार सिलेंडरों का वितरण मांग के हिसाब से किया जा रहा है।
इस मौके पर उपभोक्ता सीमा देवी, नाजरिम, जाहिद हुसैन, मोहम्मद सलीम, फरहान, ब्रजेश, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।