कालाढूंगी : किसानों का विरोध प्रदर्शन
(भगवाान मेहरा)
कालाढूंगी (नैनीताल)। कालाढूंगी विधानसभा में भी किसानों ने किसान बिल का विरोध किया । देशव्यापी बंद के तहत ही कालाढूंगी के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार मंडल ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया और अपनी दुकानें बंद रखी । वहीं किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सड़कों पर किसान बिल का विरोध किया।

किसानों ने विरोध जताते ग्रामीण क्षेत्रों से कालाढूंगी तक ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध व्यक्त किया । किसानों ने क्रय केंद्रों पर धान तोल नहीं होने व जिन किसानों के धान और गन्ना तौल हुई है उनका भुगतान ना होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाई जा रही है । जिस कारण किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है सरकार जब तक किसान बिल वापस नहीं लेती किसान सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे।
किसानों ने कालाढूंगी तहसील में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और किसान बिल को वापस लेने की बात कही।